पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हजार से अधिक हो गयी है तथा अब तक 873 लोगों की मौत हो चुकी है। जियो न्यूज ने आज बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,151 हो गयी है और कुल 873 मौतें हुई हैं।

सिंध प्रांत सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है, जहां अब तक 15590 मामले सामने आये हैं। इसके बाद पंजाब प्रांत में हालत गंभीर है जहां कुल 14584 लोग संक्रमित हुए हैं।
तीसरे स्थान पर खैबर पख्तूनख्वा है जहां स्थिति गंभीर है।

इस प्रांत में 5847 लोग संक्रमित हुए हैं लेकिन यहां सबसे अधिक 305 लोगों की मौत हुई है। बलूचिस्तान प्रांत में 2544 लोग संक्रमित हुए हैं, राजधानी इस्लामाबाद में 947 तथा गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में 527 लोग संक्रमित हुए हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 112 लोग संक्रमित हैं।

सिंध में अब तक 268 लोगों की मौत हुयी है जबकि पंजाब में 252 लोगों की मौत हुई है। बलूचिस्तान में 36, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में सात, गिलगित बाल्टिस्तान में चार औैर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।