भदोही । स्मार्ट विलेज अभियान घटक-ग्राम ज्ञानालय खेत तालाब, ग्रामीण बाजार साफ-सफाई अभियान की जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्टेÑट सभागार में प्रगति समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम ज्ञानालय में रखी जाने वाली किताबों की सूची कमेटी द्वारा निर्धारित कर लिया गया है। किताबों का क्रय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्स आॅनलाइन उपलब्ध है। उनका जिला मुख्यालय द्वारा एक बार परचेजिंग सब्सक्रिप्सन कर लिया जाएगा तथा उसकी आईडी पासवर्ड जनपद के सभी ग्राम ज्ञानालय कक्ष में चस्पा कर दिया जाएगा। प्रतियोगियों को परीक्षाओं का अपडेट पाठ्य समाग्री मिलती रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित 13 अपै्रल को 50 ग्राम ज्ञानालय का एक साथ शुभारम्भ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी से ग्रामीण ज्ञानालय में छात्रों को पढ़ने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तक दान करने की अपील किया है। पुस्तक दान हेतु जिला मुख्यालय पर ई-डिस्टिक मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव व सभी विकास खण्डो में एडीओ पंचायत को नोडल बनाया गया है। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बाजार साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत सभी ब्लाकों के 38 ग्रामीण बाजारों में यूजर चार्ज कलेक्शन कर साफ-सफाई को सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण युवाओं का शारीरिक विकास, सौहार्द, प्रतिस्पर्धा, पर्यटन एवं सभी ग्रामीणों को टहलने हेतु जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में निमार्णाधीन मॉडल गॉव का समय समय पर अवलोकन करते रहे, तथा निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में समन्वय व सहयोग बनाते हुए अविलम्ब पूर्ण करने पर जोर दे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जनपद में गठित उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन का नवीनीकरण स्पोर्टस स्टेडियम मुसीलॉटपुर में खिलाड़ियों के लिए बॉथरूम व जिम बनाने के लिए आंगणन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता हेतु टेन्ट में मैटिंग सहित क्रय करने हेतु अनुमोदन प्रदान करने के सम्बन्ध सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर समीक्षा किया गया।