वाराणसी(काशीवार्ता)। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर एपेक्स हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी विभाग द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। वहीं एपेक्स कॉलेज आॅफ फिजियोथेरेपी द्वारा एमपीटी, बीपीटी, एमएससी व बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं हेतु एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता मेंस्पोर्ट्सएवं लीगामेंटइंजरी पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सनबीम डालिम्स के प्रेसिडेंट प्रदीप बाबा माधोक,विशेष अतिथि सहायक निदेशक स्पोर्ट्स बोर्ड बीएचयू डॉ खुर्शीद आलम, जिला बॉडी बिल्डिंग असोशिएशन के सचिव डॉ सरोज चौधरी, नर्सिंग प्धार्नाचर्या प्रो जोहन्सी रानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शैक्षिक संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।