वाराणसी (काशीवार्ता)। बीजेपी ने मिशन 2024 में जीत का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। उत्तर के बाद दक्षिण में कमल खिलाने के लिए बीजेपी काशी को केंद्र बना रही है। वाराणसी में काशी तमिल संगमम के सफल आयोजन के बाद अब गंगा पुष्करम मेले के जरिए तेलगु भाषी राज्यों में सेंधमारी का पूरा खाका तैयार कर लिया है। वाराणसी में 22 अप्रैल से 3 मई तक होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से श्रद्धालु आएंगे। काशी तमिल संगमम के बाद इस आयोजन को राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी के मिशन 2024 के मास्टर प्लान के तौर पर देख रहें हैं। वाराणसी आने वाले इन दोनों राज्यों के लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके लिए राज्यसभा सांसद जीवीएल नारसिंभा राव पूरी कमान संभाल रहे हैं। इस मेले के दौरान वहां से श्रद्धालु यहां आते है और गंगा स्नान के साथ पिंडदान करतें है। बताते चलें कि इसके पहले वाराणसी में तमिल भाषियों को जोड़ने के लिए काशी तमिल संगमम का आयोजन हुआ था। एक महीने तक चलें इस आयोजन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और समापन में गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। इसके अलावा एक महीने तक इस आयोजन में विभिन्न केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शाषित राज्यों के राज्यपाल भी आए। इतना ही नहीं इस आयोजन में अलग अलग टोलियों में तमिलनाडु से शिक्षक, समाजसेवी, व्यापारी, उद्योगपति, छात्र सहित अन्य लोग शामिल हुए जो यहां के विकास मॉडल के साथ दोनों राज्यों की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए ब्रांड अम्बेसडर बनें।