खनन के लिए मशीनीकरण व डिजिटलीकरण अपरिहार्य


सिंगरौली (काशीवार्ता)। कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आॅन ओपेन कास्ट माइनिंग टेक्नालजी एंड सस्टेनिबिलिटी आइकॉम्स 2022 का भव्य आगाज हुआ। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने किया। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए चेयरमेन ने कहा कि खनन 4.0 के युग में सतत खनन के लिए मशीनीकरण और डिजिटलीकरण अपरिहार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटाइजेशन से उत्पादकता में वृद्धि होगी और उत्पादन की लागत को कम करने के साथ-साथ सुरक्षा और पर्यावरणीय प्रभावशीलता को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने आइकॉम्स की सराहना करते हुए इस आयोजन को उद्योग व अकादमिक सहकारिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया। उद्घाटन सत्र में सीएमडी एनसीएल भोला सिंह, कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिजनिस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा, निदेशक-सीआईएमएफआर ए के मिश्रा, एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक), मनीष कुमार, एवं निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, एनसीएल जेसीसी सदस्य व सीएमओएआई सचिव, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, देश भर के खनन पेशेवर, व आईआईटी (बीएचयू), खड़गपुर तथा आईएसएम धनबाद सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षाविद एवं देश विदेश से आए हुए डेलीगेट्स उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी ने सतत खनन को दीर्घकालिक व्यवसाय के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि एनसीएल पर्यावरण और हरित खनन की दिशा में हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लागत प्रभावशीलता, बदलते व्यावसायिक परिदृश्यों में कोयला खनन कंपनियों के लिए डिजिटल हस्तक्षेप की भूमिका, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास पर जोर दिया। उन्होने सिंगरौली परिक्षेत्र के पर्यावरणीय पारिस्थितिकी तंत्र का अंकेक्षण व अध्ययन के साथ प्रदूषण को स्रोत पर ही नियंत्रण करने हेतु आह्वान किया। सम्मेलन में एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया जिसमें ओपनकास्ट खनन क्षेत्र से जुड़े शोध पत्र शामिल हैं। इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के वैज्ञानिक, शिक्षाविद व तकनीकी विशेषज्ञों के लगभग 80 से अधिक रिसर्च पेपर आए हैं । इस अवसर पर एक भव्य माइनिंग एवं मशीनरी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें 43 बहुराष्ट्रीय कंपनिययों ने स्टाल लगाए हैं जिसमें वे खनन उद्योग से जुड़ी नवीनतम प्रौद्योगिकी और नवाचारों को प्रदर्शित कर रही हैं। आइकॉम्स के आयोजन में आईआईटी बीएचयू ने नॉलेज- पार्टनर की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए शोध-पत्रों के चयन, एवं अन्य तकनीकी सहायता प्रदान की हैं। कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) जितेन्द्र मलिक ने धन्यवाद ज्ञापित दिया। आइकॉम्स-2022 में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने आइकॉम्स की पृष्ठभूमि को रखा व निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने भविष्य में एनसीएल के विकास में आइकॉम्स की भूमिका को रेखांकित किया ।