कचहरी पर वाहनों की अवैध पार्किंग पर रोक


वाराणसी(काशीवार्ता)। जी-20 सम्मेलन ने शहर के साथ कचहरी के इर्द गिर्द की सड़कों की सूरत भी बदल दी है। जिन सड़कों पर कभी पैदल चलना दुश्वार था, उनपर आज चार पहिया वाहन फर्राटे से दौड़ रहे थे। इसकी वजह जी-20 सम्मेलन है। ट्रैफिक पुलिस ने आज कचहरी के बाहरी सड़कों पर वाहन खड़ा करने से सख्ती से रोक लगा दी। इसके चलते वकील और वादकारियों को वाहन स्टैंड की शरण लेनी पड़ी। कचहरी गोल चौराहे से सर्किट हाउस तक और दूसरी तरफ अंबेडकर चौराहे तक चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई। इसके अलावा क्रेन और मोबाइल वैन लगातार चक्कर लगा रहे थे। माइक से लगातार लोगों से सड़क पर वाहन न खड़ा करने कीअपील भी की जा रही थी। परिणाम यह हुआ कि बरसों की समस्या एक दिन में दूर हो गई। आम दिनों में हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहन कचहरी के इर्द गिर्द खड़े हो जाते थे। जिससे उन सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। लोगों का कहना था कि यह व्यवस्था सिर्फ जी 20 सम्मेलन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि पुलिस को आगे भी चुस्ती दिखानी चाहिए। विदित हो कि पिछले दिनों सर्किट हाउस के पास एक अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण हुआ था।बावजूद इसके बड़ी संख्या में वाहन स्वामी सड़कों पर ही वाहन खड़ा करते हैं।