श्रद्धापूर्ति के साथ ही मिल रही रोगों से मुक्ति


वाराणसी(काशीवार्ता)। अघोरेश्वर भगवान राम की तपोस्थली मंडुवाडीह स्थित श्री सर्वेश्वरी निवास (सुलेमान का बगीचा) में रोगियों को असाध्य रोगों से उपचार मिलते हुए एक साल पूरे हो गए। 17 अप्रैल 2022 को नि: शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति कैंप की शुरूआत परम पूज्य औघड़ गुरुपद बाबा संभव राम के श्रीकमलो द्वारा हुई थी। शुभारम्भ के उपरांत प्रत्येक मंगलवार को चिकित्सा कैंप निरन्तर चल रहा है। जिसमे गरीब, असहाय व अन्य लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श और गुणवक्तायुक्त दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। मेडिकल कैंप के अलावा यहां समय समय पर मिर्गी के मरीजों का भी फकीरी विधि से उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कैंप के एक साल पूरा होने पर नि:स्वार्थ सेवा दे रहे चिकित्सकों व अन्य सहयोगियों को आज अंतर्राष्टÑीय हॉकी खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी ने सम्मानित किया। कैंप में हर उम्र और वर्ग के महिला-पुरुषों ने उपचार कराया। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह और डॉ. विजय प्रताप आदि के साथ अन्य चिकित्सक अपनी सेवा रोगियों को प्रदान कर रहे हैं। सुबह प्रात: 8 से 10 बजे तक रोगी पंजीकरण कैंप का समय निर्धारण होने के बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ने से कैंप दोपहर बाद तक चलता है। पिछले एक वर्ष के दौरान कुल 3480 सामान्य मरीजों व 22 मिर्गी के रोगियों का प्रभावी उपचार किया गया। शिविर में निरंतर उपस्थित रहने वाले श्री सर्वेश्वरी सैनिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहते हैं, जिसमें सुशील सिंह, रत्नेश राय, राजेश सिंह, प्रत्युष, आलोक यादव,सुनील बिंद, श्रीमती विमला देवी, आशीष राय, श्रीमती मीना, प्रमेन्द्र गुप्ता आदि का प्रमुख है।
श्रमदान के साथ हुआ विधिवत पूजन-अर्चन
शिविर के एक वर्ष पूरे होने पर आज प्रात: समूह के भक्तों द्वारा श्रमदान करते हुए आश्रम परिसर की साफ सफाई की गई। इसके उपरांत परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं परम पूज्य औघड़ गुरुपद संभव राम के तैलचित्र का विधिवत पूजन-अर्चन राजीव सिंह ‘रानू’ द्वारा किया गया। जिसके उपरान्त रोगियों में फल एवं प्रसाद का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि 21 सिंतबर 1961 को श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा इसी स्थल पर किया गया था।