वाराणसी। ’कोरोना संकट के बीच अब मौसम की बेरुखी लोगों को सताने लगी है। आज दोपहर में ही तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया जिसके और बढ़ने की संभावना है। बढ़ता तापमान सड़क पर चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कल के बाद यहां चक्रवाती तूफान का असर दिख सकता है मौसम की इस बदली चाल पर बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पाण्डेय ने काशीवार्ता को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की शुष्क गर्म हवाएं तथा पछुआ हवा के हावी होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है। कल तक जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं इसके और बढ़ने की संभावना है। डा. पाण्डेय ने बताया कि 19 मई के बाद यहां तूफान का असर दिख सकता है। 20 मई से हवाएं चलेंगी जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस वर्ष अभी तक गर्मी पड़ी नहीं, मौसम की तल्खी अभी शुरू हुई है। गर्मी का यह तेवर कल भी बना रहेगा। चक्रवर्ती तूफान के चलते मौसम के मिजाज में कुछ नमी आ सकती है लेकिन गर्मी पुन: रंगत में आ जाएगी। भीषण गर्मी के चलते आज आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। एसी- कुलर बनवाने के लिये भी लोग भटकते नजर आये।