वाराणसी (काशीवार्ता)। सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ी महानाट्य जाणताराजा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन 28 अप्रैल को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में होना है।इस संबंध में आज एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से सेवा भारती कार्य करती है। जिससे दुर्बल, वंचित, शोषित, उपेक्षित लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सके। इस निमित्त सेवा भारती कई कार्य करती है। इन अभाव ग्रसित बस्तियों में शिक्षा केन्द्र, स्वावलंबन केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, छात्रावास, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कैम्प व नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण करते हैं, जिसका एक बहुत बड़ा प्रकल्प लोहता के चंदापुर में है। इन सभी कार्यक्रमों को संचालित करने एवं लोगों के अंदर देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए जाणताराजा महानाट्य कराने का निर्णय सेवाभारती द्वारा लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्या व बृजेश पाठक होंगे। जबकि मुख्य वक्ता आरएसएस के अनिल ओक व विशिष्ट अतिथि आशीष गौतम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत संतोष दास करेंगे। इस दौरान पवन कुमार, राकेश कुमार, जीउत, नंदलाल जी, हरिनारायण बिसेन, रेखा चौहान मौजूद रहीं।