वाराणसी(काशीवार्ता)। जी-20 सम्मेलन के लिए आए विदेशी मेहमानों के स्वागत और काशी की सुंदरता के लिए जगह-जगह किये गये सजावट और सेल्फी प्वाइंट जाहिलियत की भेंट चढ़ रहे हैं। बच्चों को तो छोड़िए उनके अविभावक भी अपने ही शहर की छवि को बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। यह तस्वीरें आदमपुर थाना क्षेत्र के नमो घाट के पास की हैं। ईद के दूसरे दिन से ही जाहिलियत का प्रदर्शन शुरू हो गया। तस्वीरें बता रही हैं कि इनकी बुद्धि पर कोई तरस खाये या इनके साथ सख्ती बरतने की जरूरत है।