वाराणसी में कोरोना से चौथी मौत


वाराणसी (काशीवार्ता)। जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। एक ओर जहां सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है, वहीं मरने वालों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के माथे पर बल ला रहा है। 14 मई को लल्लापुरा की एक महिला की मृत्यु के दो दिन बाद 16 मई शनिवार को रिटायर्ड एसडीएम की मौत हो गई। इसके बाद आज आयुर्वेद चिकित्सक की मृत्यु से अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई। बावजूद इसके सड़कों पर लोगों की अनावश्यक भीड़ जुट रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। कुछ इलाकों में लग ही नहीं रहा कि जिले को रेडजोन घोषित किया गया है। वहीं अन्य जनपदों व राज्यों से आने वाले जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है वो भी सड़कों पर तफरी करते दिख रहे हैं। अब तक जहां गांव इससे बचे थे अब वहां भी बाहर से आने वालों ने संक्रमंण फैलाना शुरू कर दिया है। भारी संख्या मे मुम्बई व दिल्ली से आए लोगों ने स्थिति को काफी भयावह बना दिया है। यदि जल्द इसपर ध्यान नही दिया गया तो वाराणसी मे ये महामारी विकराल रूप ले सकती है।