हिण्डाल्कों ने ग्रामीणों को दी कामधेनु प्रांगण की सौगात


रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट नसिर्फ औद्योगिक विकास हेतु प्रतिबद्ध है बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर भी सदैव तत्पर है। इसी क्रम में हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी नागेश तथा मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी सीमा सिंह द्वारा दुद्धी विकासखण्ड स्थित गुलाल झरिया ग्राम में संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर विद्यालय में दो अतिरिक्तनव निर्मित कक्ष एवं म्योरपुर स्थित आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में कामधेनु प्रांगण का विधिवत उद्घाटन किया गया।
गौरतलब है कि आदित्य बाल विद्या मंदिर विद्यालय में दो अतिरिक्तनव निर्मित कक्ष बन जाने से जहां एक ओर बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सकेगी वहीं गौशाला में ग्रामीणों को गौपालन संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री नागेश ने कहा कि हिण्डाल्को हमेशा से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गांव वालों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में सहयोग करता आ रहा है और इसी प्रकार आगे भी करता रहेगा। वहीं जसबीर सिंह ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों का भरपूर उपयोग करें जिससे आपके जीवन स्तर में दृष्टिगत परिवर्तन परिलक्षित हो सके। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख अभिजीत ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर रिडक्शन प्लांट जे.पी. नायक, लेखा एवं वित्त प्रमुख ज्ज्वल केश, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
जिला कारागार का निरीक्षण
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार ज्ञानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली गई।
जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।