वाराणसी (काशीवार्ता)। हेरिटेज आई. एम.एस. हॉस्पिटल, भदवर में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एडवांस फिजियोथिरेपी यूनिट का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य ब्रिगेडियर डॉ. वी.के. मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक कर्नल डॉ. एस.के.घोष, प्रो. एस.के. सराफ़, प्रो. डॉ.ओ.पी. मिश्रा और डॉ. पारूल अग्रवाल उपस्थित थे। फीजियोथिरेपी यूनिट की विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्या डॉ.पारूल ने बताया कि इसके अन्तर्गत महिलाओं की हड्डियों एवं वेलनेस यूनिट, बच्चों में ब्रेन इंजरी के लिए स्पेशल यूनिट, न्यूरो के मरीजों के लिए, जेरियाट्रिक फिटनेस, कार्डियोपल्मोनरी यूनिट स्थापित की गई है। डॉ.पारूल ने बताया कि फीजियोथिरेपी एक एडवांस चिकित्सा पद्धति है जिससे असामान्य दर्द, शरीर का संचालन एवं कई रोगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है। इस थिरेपी का उद्देश्य रोग के कारण को जानकर उसे जड़ से समाप्त करना है।