वाराणसी (काशीवार्ता)। बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का 54वां अवतरण दिवस, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ सहित अघोर-परंपरा से जुड़े, सभी आश्रमों में धूमधाम से मनाया गया। पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन के साथ आधुनिक समाज के रीति-रिवाजों के अनुरुप भक्तों ने केक भी काटा और वृहद् पैमाने पर भण्डारे का भी आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। देश भर में अघोर-परम्परा के हर आश्रम में भंडारे, वस्त्र वितरण के जरिये मानव-सेवा की भी झलक हर जगह देखने को मिली। मानवीय सेवा से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने वाली ‘महिला मंडल’ की रुबी सिंह, संगीता सिंह,नीलम पांडेय, कुसुम सिंह, मधु सिंह, बबिता, चिंता ओझा, सत्या सिंह सहित मंडल की तमाम महिला सदस्यों के अथक प्रयास से जौनपुर जिले के सिटी स्टेशन और बस स्टैंड पर वॉटर-कूलर तथा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई । गर्मी के मौसम को देखते हुए नाद (पशुओं के चारा व जल का पात्र) का भी इंतजाम ‘महिला मंडल’ की तरफ से किया गया। इसके अलावा, गर्मी से बचाव के लिए सैकड़ों की संख्या में गमछा भी वितरित किया गया।