भदोही ।भदोही में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में गोपीगंज समेत विभिन्न क्षेत्रों में पैरामिलेट्री फोर्स के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। अराजक तत्वों को साफ संदेश दिया गया कि अगर कहीं भी गड़बड़ी पैदा करने का प्रयास किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। क्षेत्राधिकारी प्रभात राय और पैरामिलिट्री फोर्स के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया । सीओ प्रभात राय ने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं
इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में बूथों का सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर
निरीक्षण किया। भदोही जिले की दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में 11 मई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । मतदान के लिए कुल 261 मतदान स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन कार्यों में कुल 1152 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जनपद के सभी निकायों में 236184 मतदाता है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पदीय कर्त्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन को किया गया प्रशिक्षित-सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में जिला निर्वाचन
अधिकारी/जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की देख-रेख में आरओ/एआरओ सहित मतगणना पर्यवेक्षक/सहायकों का प्रशिक्षण सुचारू ढ़ंग से पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार राजा राम ने बताया कि दोनों पालियों में मतगणना कार्मिकों को एवं द्वितीय पाली में रिटर्निग आफिसर/ सहायक रिटर्निग आफिसर का पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को मतपत्रों की काउटिंग के सम्बन्ध में बुकलेट प्रदान करते हुए पावर प्वाइंट के माध्यम से उसका व्यवहारिक क्रियाकलाप का अवलोकन कराया गया तथा काउटिंग के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याएं या विषम परिस्थितियों में क्या कदम उठाने है आदि बातों पर मार्गदर्शित किया गया। मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह ने प्रशिक्षण देने के दौरान सभी आरओ/एआरओ को गम्भीरता व सजगकता के साथ पदीय कर्तत्यों व दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य के दौरान ऐसे कई विषम परिस्थितियां आयेगी जहॉ पर आपको आदर्श आचार संहिता बुकलेट के आवरण में स्वविवेक से निर्णय लेते हुए निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन कार्य को पूर्ण करना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपे गए दायित्वों का अपने निकट सर्वेक्षण में सघन अनुश्रवण एवं समन्वय करते हुए आयोग के निर्देर्शों के अनुक्रम में जोन के अंतर्गत स्थित सभी सेक्टरों में स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण और सकुशल निर्वाचन कार्य को पूर्ण करना है।