भदोही। जनपद निवासी एक व्यक्ति के मलेशिया में फंसे होने की सूचना पर भदोही पुलिस के सार्थक प्रयास से वतन वापसी हुई है।वतन वापसी हेतु पीड़ित व परिजनों ने मदद के लिए ट्विटर व व्हाट्सएप के माध्यम से गुहार लगाई थी । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विदेश मंत्रालय के सहयोग से पीड़ित की सकुशल वतन वापसी कराई।पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने बताया कि भदोही पुलिस को पीड़ित व प्रबुद्ध जनों द्वारा ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई कि मुलायम यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी खमरिया वार्ड नंबर 15 लोहिया नगर थाना औराई जनपद भदोही किसी कारणवश मलेशिया में लगभग एक वर्ष से फंसे है। वहां से उन्हें वतन वापस लाने हेतु भदोही पुलिस से मदद की गुहार लगाया गया था। पुलिस द्वारा प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए अथक प्रयास कर विदेश मंत्रालय के सहयोग से मलेशिया में लगभग 1 वर्ष से फंसे जनपद निवासी व्यक्ति को सकुशल घर वापस कराया गया। वह जून 2022 को मलेशिया नौकरी के सिलसिले में गए थे। वीजा की समयावधि समाप्त होने के बाद लगभग एक वर्ष से वहां फंसे रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा विदेश मंत्रालय व भारतीय दूतावास द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया गया।
विगत वर्ष भी भदोही पुलिस द्वारा थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति जो सऊदी अरब में एग्रीमेंट समाप्त होने के उपरांत लगभग डेढ़ वर्ष से फंसा था, उनकी सकुशल वतन वापसी कराया गया था।