वाराणसी(काशीवार्ता)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 26 मई से शुरू हो रहा है। वाराणसी में रेसलिंग और योगासन की प्रतियोगिताएं होंगी। गेम्स का समापन 3 जून को वाराणसी में ही होगा। रेसलिंग मुकाबलों के लिए बीएचयू में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस गेम्स में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया। पूरे देश भर की यूनिवर्सिटी से कुल 240 पहलवान इस मुकाबले में अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। कुश्ती और योगासन के मुकाबले आईआईटी-बीएचयू के स्टूडेंट एक्टिवटी सेंटर में होंगे। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथको भी मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अंतिम दिन प्रधानमंत्री समापन सत्र में शामिल होकर खिलाड़ियों का जोश हाई करेंगे। बता दें कि 26 मई से तीन जून तक होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के खेल स्पर्धा में वर्चुअली खिलाड़ियों के साथ-साथ कुश्ती और योगासन से जुड़े कई नामचीन खेल प्रशिक्षक भी शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि आईआईटी बीएचयू में 240 पहलवानों का वजन किया जाएगा। उसके बाद रातमे ही उनकी टाई जारी की जाएगी। सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार मैट पर खेले जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाले कुश्ती के मुकाबले में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 240 पहलवान पदक के लिए जोर-आजमाइश करेंगे। आईआईटी-बीएचयू के इनडोर स्टेडियम में एक जून से योग की प्रतियोगिता होगी जिसमे तीन दिनों तक अलग-अलग वर्ग में मुकाबले होंगे। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालय के कुल 96 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।