भदोही के 58 हाजियों का जत्था मदीना रवाना


भदोही। जिले के 58 हाजियों का जत्थ शुक्रवार को लखनऊ स्थित अली मियां मेमोरियल हज हाउस से मदीना के लिए रवाना हुआ। इसमें भदोही, खमरिया, माधव सिंह, घोसिया के हज यात्री शामिल थे। जिला हज ट्रेनर हाजी आजाद खान ने सभी के आवास पर जाकर उनके कागजात वगैरा चेक किया और गुजारिश किया कि लखनऊ में ज्यादा लोगों को लेकर ना जाए क्योंकि हज यात्री के साथ सिर्फ एक सहयोगी को पास मिलेगा। उन्होंने कहा कि हज कमेटी आॅफ इंडिया की जो गाइडलाइन है यात्री उस पर अमल करें न कि किसी मौलवी के बहकावे में आएं।
जब हरम शरीफ में पहुंचे और पहली नजर जब काबा शरीफ पर पड़े तो आप दुआ करें कि अल्लाह मेरी इस दुआ के सदके में सारी जायज दुआएं कुबूल कर और हज को आसान कर दे। जब आप एहराम पहनलें तो खुशबू वगैरह का इस्तेमाल ना करें और अपने बाल वगैरह जानकर ना तोड़े मक्का मदीना में सब्र से काम लें।
हज के दौरान काफी रस की वजह से आप परेशान ना हो मक्के शरीफ अल्लाह का जलाल है तो मदीने शरीफ में अल्लाह के रसूल का जमाल है । ं एक दूसरे की मदद करें ताकि अल्लाह आपकी मदद करें । कहा कि लखनऊ हज हाउस में हमारे समिति के हज सेवक मौलाना शोएब आलम नदवी एहसान कमाल राजू डायर खिदमत के लि मौजूद रहेंगे। इस दौरान घोसिया में चेयरमैन पति अबरार अहमद भी मौजूद रहे।