सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रॉबर्ट्सगंज नगर के मनोनीत नए नगर अध्यक्ष के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग के रॉबर्ट्सगंज स्थित आवास पर हुआ। बैठक में प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन एवं जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने मनोनीत नए नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता का माल्यार्पण कर उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, हिदायतुल्लाह खान, जिला मीडिया प्रभारी विमल जालान, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रभान अग्रवाल, महिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुमन केसरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, अजहर खान, रामेश्वर दास जैन, शिव सांवरिया, अजीत सिंह भंडारी, राधेश्याम बंका, एजाज कादरी, विष्णु बरनवाल, रविंद्र केसरी, मनीष खंडेलवाल, संगम गुप्ता, आनंद मिश्रा, पवन जैन, राकेश गुप्ता,नरेंद्र गर्ग सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।