असाध्य रोगियों के उम्मीद की किरण डीप टीएमएस मशीन का हुआ शुभारम्भ


वाराणसी (काशीवार्ता)। देवा इंस्टिट्यूट आॅफ हेल्थ केयर विगत पांच दशक से मानसिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करता चला आ रहा है। इस कड़ी में मानसिक रोगियों के बेहतर इलाज के लिए यहां इजराइल निर्मित डीप टीएमएस मशीन लगाई गई है। इस मशीन का उद्घाटन मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि देवा इंस्टिट्यूट आर्थिक रूप से विपन्न लोगों के लिए कार्य करता आया है। भारत के पांच शहरों में से एक वाराणसी में यह मशीन लगाकर संस्थान ने निराश हो चुके मरीजों में आशा की किरण जगा दी है। देवा इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ.वेणु गोपाल झंवर ने कहा कि पहले भी हम टीएमएस करते थे परन्तु उस मशीन का नाम आर टीएमएस था। इसमें लगभग 6 से 8 हफ्ते लगते थे। लेकिन अब टीप टीएमएस मशीन से एक हफ्ते में ही कई सेशन कर सकते हैं। इस मशीन के लगने से कई मानसिक बीमारियां ऐसी है जो कि दवाइयों या चिकित्सा से ठीक नहीं होती थी उनका भी इलाज अब सम्भव होगा। इस अवसर पर डॉ.मोहिनी झंवर, डॉ.विजय सहित कई चिकित्सक व अस्पतालकर्मी मौजूद रहे।