एपेक्स में पहला रोबोटिक यूकेआर


वाराणसी (काशीवार्ता)। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल का अस्थि रोग विभाग रोबोटिक सर्जरी द्वारा अनवरत विशिष्ट सर्जरी कर उत्तर भारत उत्कृष्ट ओथोर्पेडिक सेंटर बन गया है। एपेक्स के वरिष्ठ आर्थ्रोस्कोपी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल ने एक दिन में रेकॉर्ड 14 रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट करने के उपरांत अब वाराणसी निवासी 55 वर्षीय महिला, जो कुछ वर्षों से घुटने के दर्द से ग्रस्त थीं और वजन भी बहुत अधिक था, उनका रोबोटिक सर्जरी द्वारा उत्तर भारत का पहला यूनी कोंडाइलर नी रिसर्फेसिंग (यूकेआर) कर पुन: बनारस का नाम दिल्ली, कलकत्ता जैसे मेट्रो शहरों से ऊपर कर दिया है। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन ने डा स्वरूप पटेल और टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस रोबोटिक सर्जरी तकनीक से सर्जन द्वारा आंशिक घुटना बदला जा सकता है या घुटने की रिसर्फेसिंग की जा सकती है। घुटने के पूर्ण प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं होती है और इस सर्जरी द्वारा बहुत ही कम समय में कम खून के नुकसान के साथ सटीक परिणाम प्राप्त होते हैं।