xवाराणसी(काशीवार्ता)। जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शाम काशी पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही शनिवार से विदेशी मेहमानों के ताज होटल आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शनिवार से चार दिनों तक वाराणसी में ही रहेंगे। वह विदेशी मेहमानों का काशी की प्राचीन गुलाबी मीनाकारी के बने राष्ट्रीय पक्षी मोर से स्वागत करेंगे।
दुनिया भर से आने वाले डेवलपमेंट मिनिस्टर अपने-अपने देशों के विकास का मॉडल बनारस में प्रस्तुत करेंगे। यहां उन्हें यूपी और काशी का विकास मॉडल दिखाया जाएगा। बताया जाएगा कि वाराणसी में पिछले नौ सालों में क्या बदलाव हुए है। इस शहर की विरासत को छेड़े बिना विकास कैसे संभव हो, इस पर प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (ट्रेड फैसिलिट सेंटर) में 12 और 13 जून को होगा। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम होंगे। जबकि 11 जून को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम होगा। रास्ते में कई प्रदेशों के फोक डांस और गीत-संगीत का आयोजन होगा। शाम को 7 बजे स्वागत भोज का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 12 जून को सुबह 9 बजे तक सभी डेवलपमेंट मिनिस्टर और अन्य प्रतिनिधि पहुंचेंगे। यहां पर 20 देशों के बीच बहुपक्षीय वार्ता होगी। बैठक दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद विदेशी मेहमान बनारस के प्राचीन कला व हस्तकला निर्मित वस्तुओं को देखेंगे। उसके बारे में जानकारियां लेकर उन उत्पादों को वैश्विक बाजार में लाने पर विचार करेंगे। लंच के बाद सभी 20 देशों के बीच द्विपक्षीय वातार्ओं का दौर शुरू होगा जो ढाई बजे तक चलेगा। इसके बाद साढ़े 4 बजे तक ग्रीन डेवलपमेंट विद ए लाइफ एप्रोच पर सत्र चलेगा। फिर मेहमान काशी के टेक्सटाइल म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। रात 8 बजे गंगा आरती और क्रूज राइडिंग का आनंद लेने के बाद वापस होटल ताज पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार 11 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होटल ताज पहुंचेंगे और मेहमानों के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके बाद 13 जून को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सभी विदेशी मेहमान भगवान बुद्ध की तपोभूमि सारनाथ का भ्रमण करेंगे। इसके इसके बाद वह लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
चिलचिलाती धूप में लगते रहे जाम प्रशासन को कोसते रहे लोग
वाराणसी। जी-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आगमन के साथ ही सात वीआईपी मार्गों पर प्रशासन की ओर से की गई यातायात व्यवस्था रह-रहकर जाम में फंस जा रही थी। नदेसर स्थित होटल ताज तक बारी-बारी से वाहनों से आ रहे मेहमानों के लिए पुलिस रास्ते रोक दे रही थी। इसके बाद चिलचिलाती धूप में लोग जाम में फंसकर प्रशासन को कोस रहे थे। सुबह से चला यह सिलसिला देर शाम तक बना रहा। इस दौरान नदेसर मार्ग जाम होते ही वरूणा पुल मार्ग भी जाम की चपेट में आ जा रहे थे। गर्मी में पसीने से तर-बतर लोगों के पास प्रशासन को कोसने के अलावा कोई चारा नही था।