जलकल विभाग की मनमानी से लोगों में रोष


वाराणसी(काशीवार्ता)। जिलाधिकारी द्वारा बिना परमिशन के रोड कटिंग न करने के स्पष्ट निर्देश देने के बाद भी बृहस्पतिवार की रात्रि में जलकल विभाग के एक ठेकेदार द्वारा हुकुलगंज मेन रोड पर खुदाई कर एक व्यक्ति का प्राइवेट सीवर लाइन बिछाया जा रहा था, सूचना मिलने पर हुकूलगंज के पार्षद ने रोड कटिंग का परमिशन न होने के कारण काम रुकवा दिया । खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन फट जाने से हुकूलगंज मेन रोड से लेकर गलियों तक का क्षेत्र सुबह और शाम जलमग्न हो जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि मेन रोड पर एक मकान का सीवर लाइन जोड़ने के लिए जलकल विभाग के एक ठेकेदार के कर्मचारी पानी के पाइप लाइन के ऊपर से सीवर का पाइपलाइन ले जा रहे थे। जब ठेकेदार के कर्मचारियों से रोड कटिंग का परमिशन मांगा तो उन्होंने परमिशन में होने की बात बताते हुए जलकल की क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं सचिव से मौखिक परमिशन की बात बताई जिस पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता नईम खान एवं जलकल के सचिव और अवर अभियंता को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पाइप लाइन में लीकेज की बात भी बतायी गयी लेकिन बीतने 3 दिन बीतने के बाद भी जलकल द्वारा ना तो ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और ना ही लीकेज की मरम्मत करायी गयी।
वहीं जब जलकल जेई से बात हुई तो उनका कहना था कि केवल सीवर लाइन ठीक करने का परमिशन दिया गया था। यदि ठेकेदार ने रोड कटिंग किया है तो वह गलत है।