लू के थपेड़े बने बड़ी मुसीबत कुदरती कहर से लोग बेहाल


वाराणसी। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी, झुलसाने वाली लू और तपिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। दिन निकलते ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है। इस समय बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं बुधवार को भी दिन की शुरूआत तीखी धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं के साथ हुई। आज भी पारा दोपहर दो बजे के बाद 44 डिग्री पार कर गया। लू के थपेड़ों ने हर किसी को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिनों तक लू के थपेड़े चलने की आशंका जताई है। जून में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन निकलते ही लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ता है। दिन चढ़ने के साथ ही तेज गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगती है। रात में भी गर्मी ज्यादा होने के कारण लोग अब चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं।
देर रात कुछ क्षेत्रों में हुई बूंदाबादी
लगातार बढ़ते तापमान व लू के थपेड़ों के बीच बीती देर रात शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबादी भी हुई। इससे तात्कालिक रूप से क्षेत्रीय लोगों को फीलगुड हुआ। लेकिन सुबह दिन चढ़ने के साथ ही तीखी धूप ने लोगों पुन: बेहाल कर दिया। बंूदाबादी देख कुछ लोगों ने इसे प्री-मानसून का संकेत बताया, जबकि अभी उत्तर भारत से मानसून कोसो दूर है।
बिजली की आवाजाही बना रही चिड़चिड़ेपन का शिकार