रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती : डॉ धनंजय


चंदौली। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के चैयरमैन डॉ धनंजय सिंह के निर्देशन में डायरेक्टर डॉ शुभम सिंह सहित दर्जन भर से अधिक कालेज के शिक्षक विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक रमेश जायसवाल, डीएम निखिल टी फुंडे और सीएमओ डॉ वाईके राय ने फीता काटकर किया। साथ ही एमसीएच विंग में संगोष्ठी में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। इसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। डीएम निखिल टी फुंडे ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। डीएमओ डॉ वाईके राय ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगे को गलत भ्रांतियों को दूर करना होगा। इसके लिए लोगो को जागरूक करना होगा। डॉ धनंजय ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने के बाद 24 घण्टे में खून बनना शुरू हो जाता है। इससे हृदय रोग सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। लोगों से अपील है कि अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्त दान करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके। इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। डॉ शुभम सिंह ने कहा कि रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। ताकि लोगों में रक्तदान को लेकर भावना जगाया जा सके। कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सीएमएस डॉ उर्मिला राय, डॉ केसी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, विशाल दुबे, प्रज्ञा त्रिपाठी, गुंजन तिवारी, अभिषेक पांडेय, दीप यादव, सत्यम, हर्ष, पूनम, निकिता, खुशबू, अंशु आदि मौजूद रहे।