वाराणसी (काशीवार्ता)। काशीवार्ता के उप-संपादक आलोक श्रीवास्तव की बेटी भावना श्रीवास्तव ने पहली बार मे नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही काशी का भी मान बढ़ाया। भावना ने कहा कि इंटर की परीक्षा देने के पश्चात नीट की परीक्षा हेतु मेरी मां अनीता श्रीवास्तव, जो गृहणी हैं, ने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया। पिता मेरे हमेशा कहते थे कि बेटी मेरी बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी। परीक्षा में कम समय होने के बाद भी मां व मेरे बड़े भाई आयुष ने पूरा सहयोग किया। उनके लगातार प्रोत्साहन से मैंने यू-ट्यूब के माध्यम से तैयारी कर नीट-2023 की परीक्षा दी और सफल हुई। इस सफलता में संत अतुलानन्द रेजिडेंशियल एकेडमी की निदेशिका डॉ.दिव्या सिंह व अध्यापकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कहा कि अच्छे सरकारी मेडिकल कालेज में मुझे काउंसलिंग के पश्चात एमबीबीएस में मौका मिला तो डॉक्टरी की पढ़ाई करूंगी अन्यथा बीएससी की पढ़ाई के साथ नीट की परीक्षा की रैंक सुधारने के लिए तैयारी करूंगी और एक सफल चिकित्सक बन माता-पिता के सपनों को अवश्य साकार करूंगी।