सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें देश के परमाणु शस्त्रागार को और मजबूत करने तथा सामरिक सशस्त्र बलों को सतर्क करने पर चर्चा की गई।
वह करीब 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। इससे पहले, किम मई की शुरुआत में प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करते हुए सार्वजनिक रूप से नजर आए थे, जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं।
वह 11 अप्रैल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए थे। उनके स्वास्थ्य को लेकर तब से ही अटकलें लगाई जा रही थीं, जब वह अपने दिवंगत दादा किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उवर्रक कारखाने के उद्घाटन के पश्चात किम करीब 20 दिन बाद सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सार्वजनिक तौर पर नजर आए।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बैठक का समय बताए बिना कहा, बैठक में देश की परमाणु युद्ध अवरोधक क्षमता और बढ़ाए जाने की नीतियों तथा सामरिक सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखने को लेकर चर्चा की गई।उसने बताया कि बैठक में डराने वाली विदेशी ताकतों को रोकने की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ वार्ता में लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच यह बैठक की गई है। किम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फरवरी 2019 में बातचीत बेनतीजा रही थी। इस बात से खफा किम ने बाद में कहा था कि वह एक नए सामरिक हथियार का अनावरण करेंगे। उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है, लेकिन कम दूरी की मिसाइलों के कुछ परीक्षण किए गए हैं।
उत्तर कोरिया के मुख्य समाचार पत्र रोदोंग सिनमुन ने रविवार को कुछ तस्वीरें जारी की, जिनमें किम गहरे रंग का माओ सूट पहने और भाषण देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में वह एक दस्तावेज लिख रहे हैं और अपनी छड़ी से मंच पर एक बोर्ड की ओर इशारा कर रहे है। तस्वीरों में सेना के जनरल अपने डायरियों में कुछ लिखते दिख रहे हैं।