वाराणसी (काशीवार्ता)। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की वाराणसी शाखा और मारवाड़ी युवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से महापौर अशोक तिवारी का समाज की अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। साथ ही पर काशी की बदलती चुनौतियों और बढ़ती संभावनाओं पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। मारवाड़ी युवक संघ भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी सदैव से ही असीमित संभावनाओं का नगर रहा है। विश्व की इस प्राचीनतम धरोहर का वर्तमान में जिस प्रकार से विकास एवं नए रूप में प्रचार प्रसार हो रहा है उससे भविष्य में बड़ी उम्मीदें की जा सकती है। समारोह के प्रारंभ में मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव से ही सेवा व परोपकार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और काशी की प्रगति में इसका उल्लेखनीय योगदान रहा है। सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि विकास केवल इंफ्रास्ट्रक्चर से नहीं बल्कि शहर में रह रहे नागरिकों की उन्नति और प्रगति से जुड़ा हुआ विषय है और निश्चित तौर पर वर्तमान दौर में काशी की चुनौतियां बदली है। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल के जाजोदिया ने कहा कि परिवर्तन हमेशा चुनौतियां एवं संभावनाएं दोनों लेकर आता है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम चुनौतियों में उलझ कर रह जाएंगे या बढ़ती संभावनाओं का लाभ उठाएंगे। मारवाड़ी युवक संघ के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज ने कहा कि काशी में जहां पर्यटन के कारण यात्रा सुविधाएँ और ठहरने की जगहें बढ़ी है, वहीं शिक्षा एवं स्वास्थ्य के नए मॉडल विकसित कर इन दोनों क्षेत्र में भी न केवल देश भर से बल्कि विदेशों से भी लोगों को जोड़ा जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष श्रीनारायण खेमका ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों, महंगाई और बेरोजगारी के बीच यह विकास मॉडल एक वरदान है। इसके पूर्व मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला संगठन, माहेश्वरी परिषद, ब्राह्मण मंडल, खंडेलवाल समाज व अन्य संगठनों द्वारा माल्यार्पण अंगवस्त्रम, मानपत्र व स्मृति चिन्ह देकर महापौर अशोक तिवारी का अभिनंदन किया गया। अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी सम्मेलन के मंत्री मनमोहन लोहिया, मारवाड़ी युवक संघ के प्रधानमंत्री महेश चौधरी, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार काबरा व आनंद तुलसियान, सुरेश तुलस्यान, गोकुल शर्मा, श्याम सुंदर प्रसाद, मनीष लोहिया, अशोक कानोडिया, प्रीति बाजोरिया, स्मिता लोहिया, निधि केडिया, जया वाशिया, पूजा खेमका द्वारा किया गया।