मानव रक्त फाउंडेशन ने कराया 22 यूनिट रक्तदान


वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्व रक्तदाता दिवस पर मानव रक्त फाउंडेशन के तत्वावधान में सिगरा स्थित बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर में 22 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में गंगोत्री हास्पिटल, गुरुधाम, जेपी हास्पिटल, ककरमत्ता, विश्व ज्योति जनसंचार मंच एवं रेडक्लिफ लैब्स भी सहभागी रहे। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संदीप चौधरी, आयुर्वेद विभाग की सहायक प्रोफेसर रश्मि गुप्ता (बीएचयू), रेड एफएम के शशांक मिश्रा, उर्दू विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. एहसान हसन, लोक समिति के नंदलाल मास्टर सहयोगी की भूमिका में रहे। सीएमओ ने रक्तवीर हिमांशु चक्रवर्ती का रक्तदान कराकर शिविर का शुभारंभ किया। मानव रक्त फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता अबु हासिम ने धन्यवाद किया। संस्थान व ब्लक बैंक की ओर से अतिथियों व रक्तवीरों को अंगवस्त्र व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।