आकाश बायजू के चार सौ छात्रों ने साबित की श्रेष्ठता


वाराणसी (काशीवार्ता)। आकाश बायजू के वाराणसी सेंटर के 400 से ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी- 2023 की परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता साबित की। संस्था के निदेशक विष्णु देव तिवारी और आनंद प्रकाश पांडेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बताया कि सफल छात्रों में से 4 के अंक 700 के ऊपर, 100 के अंक 640 के ऊपर और 300 के अंक 600 के ऊपर हैं। हर्ष कुमार सिंह, अब्दुल रफ्रे अंसारी, हर्षित कुमार सिंह और साकेत दुबे टॉपर रहे हैं। उनका दावा है कि हर्ष कुमार सिंह 706 अंकों के साथ आॅल इंडिया 82 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दूसरी रैंक के साथ जिले में टॉप किया है। निदेशकों ने बताया कि आकाश बायजू प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आधुनिक तरीकों से कराता है। परीक्षा में पूछे जाने वाले टॉपिक्स की प्राथमिकता तय कर तैयारी कराई जाती है। टेस्ट’ सीरिज और स्टडी मैटेरियल भी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद के साथ आकाश के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।