निखिल ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया मान


वाराणसी (काशीवार्ता)। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और यदि मेहनत पूरी लगन और निष्ठा के साथ की जाय तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। यह सिद्ध कर दिखाया संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल के छात्र निखिल शुक्ला ने जिसने अपने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा पास करके अपने स्कूल, अभिभावकों एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिये नीट परीक्षा में निखिल को 720 में 685 अंक प्राप्त हुए हैं और आॅल इंडिया रैंकिंग में 1037वाँ स्थान प्राप्त किया है। निखिल की इस शानदार उपलब्धि पर घर और स्कूल में खुशी का माहौल है। निखिल ने इस वर्ष संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर से 95.4 प्रतिशत अंकों से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। निखिल के पिता डा. श्रीकांत शुक्ला स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, स्कूल और आकाश कोचिंग के अध्यापकों एवं अभिभावकों को देते हुये ईश्वर का आभार प्रकट किया।

निखिल की इस शानदार सफलता पर संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल के सचिव राहुल सिंह निदेशिका डा. वंदना सिंह प्रधानाध्यापिका डा. नीलम सिंह, डा. कविता मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।