होंडा की आल न्यू शाइन हुई लांच


चंदौली/वाराणसी (काशीवार्ता)। होंडा मुगलसराय के शो रूम में एजीआर होंडा और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा होंडा की नई मोटरसाइकिल शाइन 100 लांच की गयी। आल न्यू शाइन का अनावरण करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के जोनल इंचार्ज चन्दन भारद्वाज एवं एरिया इंचार्ज विपिन सिंह ने कहा, शाइन अपनी श्रेणी में सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। उन्होंने शाइन 100 की खूबियों से सभी आगन्तुओं को अवगत कराया। बिलकुल नया 100सीसी सीबीडी2 इंजन सर्वोच्च आराम और सुविधायुक्त, अधिकतम उपयोगिता दमदार माइलेज शानदार, स्टाइल, मजेदार कम्फर्ट, कम रिपेयर खर्च, पांच कलर विकल्प 10 वर्ष की स्पेशल वारंटी (वैकल्पित एक्सटेडेड वारंटी के साथ सस्ती कीमत रु. 62900 एक्स शो रूम हौंडा ‘ शाइन 100 की मुख्य विशेषताये है। राजीव गुप्ता एजीआर होंडा के डायरेक्टर ने कहा, कस्टमर की संतुष्टि ही एजीआर होंडा का प्रथम उद्देश्य है।