वाराणसी (काशीवार्ता)। भीषण गर्मी और उमस के बीच जबर्दस्त बिजली कटौती के साथ ही पेयजल संकट भी गहरा गया है। अब बिजली और पानी के लिए लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं। शुक्रवार को बिजली और पानी की समस्या से परेशान फुलवरिया कुम्हारपुरा के लोगों ने बाल्टियों और गैलन के साथ विरोध प्रदर्शन किया। शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फुलवरिया के वार्ड नंबर तीन कुम्हारपुरा में भीषण गर्मी और उमस से वैसे ही लोग परेशान थे। पिछले एक पखवारे से बिजली कटौती से उनकी परेशानी और बढ़ गई थी। पिछले एक हफ्ते से बिजली संकट गहराने के साथ पेयजल का भी संकट गहरा गया तो उनके सब्र का बांध टूट गया। सुबह हाथों में खाली बाल्टियां और गैलन लेकर महिलाओं, बच्चों ने प्रदर्शन किया। कहाकि इस परेशानी से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। फिर भी कोई सुधार नही हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बिजली व पानी की व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो व्यापक विरोध होगा। विरोध प्रदर्शन पार्वती कनौजिया, सुशील शर्मा, शशिकला, शांति, रतन लाल, अनिल दुबे, लक्ष्मी, कुसुम देवी, मोहम्मद एखलाक, बब्बल यादव आदि रहे।