कैटजी के आलोक ने अर्जित किये 695 अंक


वाराणसी(काशीवार्ता)। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2023 में कैटजी कोचिंग संस्थान, महमूरगंज से कुल 40 विद्यार्थिओं ने 600 से ज्यादा अंक अर्जित कर संस्थान का गौरव बढाया है। कैटजी के कक्षा 12 स्कूल प्रोग्राम में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने 720 में से 695 मार्क्स पा कर जनरल केटेगरी में 512 आल इंडिया रैंक पायी है। उसी कक्षा के हर्षित यादव ने 675 अंक पाकर 2160 आल इंडिया रैंक पाया है. कैटजी आॅनलाइन क्लासेज और डिस्टेंस लर्निंग के विद्यार्थी मुहम्मद आयान खान ने 670 अंक प्राप्त कर 2860 आल इंडिया रैंक प्राप्त किया है। संस्थान अपने विद्यार्थिओं के इतने उम्दा प्रदर्शन से काफी उत्साहित है, संस्थान के 600 से ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों मेंआलोक मिश्रा (695), हर्षित यादव (675), मोहम्मद अयान खान (670), भावना शुक्ला (668), सतान्शु सिंह (666), आशीष कुमार भरतीय (662), लखिकांत मंडल (659), प्रगति त्रिपाठी(652), आयुष कुमार चौरसिया(650), गौरव कुमार (649), निखिल यादव(639), अभिषेक चौहान(637), आयुष कुमार (637), शिवम गुप्ता(637), स्वतंत्र प्रकाश वर्मा(636), आकाश चौधरी (634), लकी(633), अंकित मौर्या (629), पूनम यादव(629), हिमांशु शर्मा (629), रितेश कुमार(628), राज सिंह(627), गौरी अग्रवाल(626), अंकेश कुमार (623), शुभम कुमार शाही (622), अन्शू सिंह (622), अमन सिंह (621), विशाल दीप सिंह(619), जितेंद्र पाल (615), सोनाली (615), श्रीजन मौर्या (614), सत्यम यादव (612), अनीता यादव (610), गौतम कुमार सिंह (608), अभय प्रताप सिंह (605), सोनालिका श्रीवास्तव (605), सिद्धार्थ प्रजापति (605), आशीष कुमार सिंह (604), साहिल अंसारी (601) और जय प्रकाश यादव (600) ने अंक हासिल किये। कैटजी में टारगेट बैच का नया बैच 26 जून से शुरू हो रहा है। टारगेट बैच में बोर्ड परसेंटेज, नीट परीक्षा के मार्क्स और जे.ई.ई के परसेंटाइल और रैंक के हिसाब से फीस पर भारी छूट का प्रावधान है।