टाउनहाल में लगे मेगा ट्रेड फेयर में OFFER की धूम


वाराणसी(काशीवार्ता)। दिशा इवेंट प्लानर द्वारा टाउनहाल पार्क मैदागिन में मेगा ट्रेड फेयर में लगाये गए विभिन्न स्टाल लोगो को खासा प्रभावित कर रहे हैं। यहां राजस्थानी, जयपुर के सूट, चन्देरी सिल्क काटन सूट बरबस ही ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। इसके अलावा विशेष डिस्काउंट पर मिल रहे ऊषा जेनम आॅटोमैटिक सिलाई मशीन की बिक्री जमकर हो रही है। लोग बाग यहां आफरो का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। तेज धूप के कारण दिन में तो भीड़ नहीं हो रही, किंतु शाम होते ही मेले में रौनक आ जाती है। मेले में भारत के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री पर मिलने वाली भारी छूट भीड़ को खींचने का मुख्य कारण है। मजे की बात यह है कि बच्चो के मनोरंजन के लिए मेले में खास तरह के झूले लगाए गए हैं। जिनका वे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।