भदोही। नगर पंचायत घोसिया के वार्ड संख्या 1 लोहिया नगर में सबमर्सिबल पंप का चेयरमैन बेबी अबरार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान वार्ड की जनता ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। क्षेत्रीय सभासद ने बताया कि वार्ड में पेयजल को लेकर काफी दिक्कत थी और पहली ही बोर्ड बैठक में मैने अध्यक्ष को लिखित में समस्या से अवगत कराते हुए सबमर्सिबल पम्प बोर करवाने की मांग किया था। इसपर चेयरमैन ने समस्या को गम्भीरता से लिया और पम्प का शिलान्यास किया। इसके स्थापित हो जाने के बाद वार्ड के हजारों लोगों को पेयजल के लिए भटकना नही पड़ेगा।
इसके अलावा 100-100 मीटर पेयजल पाइप लाइन विस्तार भी होगा। चेयरमैन ने जनता को भरोसा दिया कि जिस विश्वास के साथ जनता ने चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरते हुए नगर को सुंदर व सजाने व संवारने का काम होगा।स्वागत करने वालो में सभासद इमाम अहमद हाजी, नसीम अहमद, डॉ. अख्तर अली, डा.आफताब आलम मुख्य रुप से उपस्थित रहे।