रोहनिया/वाराणसी(काशीवार्ता)। आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में सदन की दूसरी बैठक में विकास के लिए मुद्दों पर चर्चा हुईं। अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अवस्थापना निधि से 2% स्टांप शुल्क बैठक में पास किया गया है,तथा 15वां वित्त से नगर में खराब लाइट, सड़क, नाली, सीवर, इत्यादि कार्य को किया जाएगा। साथ ही वार्ड नंबर 01गांधीनगर में बना राज नारायण पार्क के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गयी। सभासदों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी वर्तमान समय में जो नगर की समस्या है, उस पर ध्यान देकर सुधारा जाए। बैठक में नगर अध्यक्ष स्नेह लता सेठ, सभासद चरण दास गुप्ता, राजेश केसरी रमेश शर्मा, धर्मेंद्र यादव सहित महिला सभासद मौजूद रहीं।