अध्यापन में ध्यान की भूमिका अहम: सिस्टर माया सिंह


वाराणसी(काशीवार्ता)। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा में आयोजित चार दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन हर्टफुलनेस एजूकेशन से आये विषय विषेशज्ञों ने अध्यापन शैली में ध्यान की भूमिका को अहम दर्जा देते हुए शिक्षकों को अभिभूत कर दिया। कार्यशाला का शुभारम्भ हर्टफुलनेस एजूकेशन के रिसोर्स पर्सन व मुख्य अतिथि सिस्टर माया सिंह एवं विद्यालय के प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द तथा विद्यालय शाखा समूह के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यशाला में हर्टफुलनेस ध्यान का परिचय देकर फैसिलिटेशन स्किल से अवगत कराते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य हर एक व्यक्ति का चहुँमुखी विकास करना है। इन्हें प्राप्त करने के लिए हमें हर्टफुलनेस ध्यान अपनी अहम भूमिका निभाता है।