घोरावल (सोनभद्र)। संविदा पर कार्य करने वाले बिजलीकर्मी की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है । थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस शाहगंज में संविदा पर कार्य करने वाला जय सिंह पुत्र रंगलाल निवासी बगथरी थाना रॉबटर््सगंज सोनभद्र 40 वर्ष जो लगभग 1 सप्ताह पूर्व ग्राम ढुठेर थाना शाहगंज में लाइन बनाने हेतु खम्बे पर चढ़ा था कि अचानक लाइन आ जाने के कारण करंट से बुरी तरह से झुलस गया था। जिसका उपचार जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा था। परिजनों ने शव अपने घर पर लाये। लगभग 11 बजे शव रोड पर रखकर कुछ मांगों को लेकर रोड जाम कर दिए। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर समझा-बुझाकर रोड खाली कराने का प्रयास में लगे रहे है।समाचार लिखे जाने तक जाम जारी रहा। मृतक के परिजन विद्युत विभाग के अधिकारी को मुआवजे हेत मौके पर आने की मांग कर रहे था। वहीं मौके पर सांसद रामसकल मौजूद रहे।