वाराणसी(काशीवार्ता)। हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल में 100 यूपी बीएन एनसीसी के तत्वाधान में योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया जिसमें योगा कराने की जिम्मेदारी सपना सिंह और एनसीसी तृतीय अधिकारी शिवचन्द्र यादव की थी। कैडेटों ने योगा दिवस पर योगा के महत्व को समझा और अपने जीवन में योगा को अपनाने का संकल्प लिया। योग योगीश्वर आदिनाथ शिव शंकर की नगरीय काशी में स्वयं आदिनाथ ने हठयोग की शिक्षा दी थी। बड़े गुरु योगेश्वर शिव तथा छोटे गुरु नागा अवतार महर्षि पतंजली के अष्टांग योग को हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने आत्मसात किया। विद्यालय के चैयरमेन डॉ० विनयकृष्ण अग्रवाल व निदेशिका सविता अग्रवाल एवं प्राधानाचार्य पुष्प रंजन अग्रवाल ने योग की बारीकियों को समझाया।