काशी जोन के 15 दरोगाओं का तबादला


वाराणसी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम ने शुक्रवार को 15 दरोगाओं का तबादला किया है। आदेश के मुताबिक दालमंडी चौकी प्रभारी अजय कुमार को पानदरीबा चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी सरैया संतोष कुमार को दालमंडी चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पानदरीबा चौकी प्रभारी आनंद कुमार सिंह को लाटभैरव चौकी प्रभारी, लाटभैरव चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाल को काशीपुरा चौकी, तेलियाबाग चौकी प्रभारी श्रीराम उपाध्याय को सरैया चौकी प्रभारी, काशी जोन के पीआरओ आदित्य कुमार सिंह को आदमपुर चौकी प्रभारी, आदमपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन को पुलिस उपायुक्त काशी जोन का पीआरओ, नाटी इमली चौकी प्रभारी आशीष पटेल को औरंगाबाद चौकी प्रभारी, औरंगाबाद चौकी प्रभारी प्रीतम कुमार तिवारी को जैतपुरा कस्बा चौकी प्रभारी, काशी जोन कार्यालय के एसआई अशोक कुमार सिंह को नाटीईमली चौकी प्रभारी, देवनाथपुरा चौकी प्रभारी मधुकर सिंह को बजरडीहा चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही बजरडीहा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह को देवनाथपुरा चौकी प्रभारी, काशीपुरा चौकी प्रभारी अभिनव श्रीवास्तव को तेलियाबाग चौकी प्रभारी, जैतपुरा थाने पर तैनात एसआई जयप्रकाश सिंह को रामनगर थाने की भीटी चौकी का प्रभारी और भीटी चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार यादव को जैतपुरा थाने से सम्बद्ध किया गया है।