वाराणसी। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व इस बार कल गुरुवार को मनाया जाएगा। बकरीद के पर्व पर कुबार्नी के लिए देशभर के बकरा मंडी सज गए हैं। वाराणसी के बकरा मंडी में बकरीद के मौके पर आए एक खास बकरे की चर्चा पूरे पूर्वांचल में है। इस बकरे को कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है और इसे देखने के लिए लोग वाराणसी के आस-पास के जिलों से पहुंच रहे हैं। बरबरा नस्ल के इस बकरे की खास बात है, कि इसके पीठ की एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। इस बकरे की डिमांड बकरा मंडी में काफी ज्यादा है। बेनियाबाग बकरा मंडी में आजमगढ़ के पी.कुमार बरबरा नस्ल के बकरे को लेकर बिक्री के लिए पहुंचे हैं।
मुहम्मद अल्लाह लिखे इस बकरे को देख हर कोई हैरान है और सभी की चाहत है कि वह इसे खरीदें। डिमांड को देख पी कुमार ने इस खास बकरे की कीमत 6 लाख रुपए रखी है और अब तक मंडी में इसकी कीमत 4 लाख रुपए तक लग चुकी हैं। बकरे के मालिक पी.कुमार ने खुला ऐलान किया है, कि यदि कोई इस बकरे को कुबार्नी की जगह पालने के लिए लेगा तो वह इस नायब बकरे को मात्र 3 लाख रुपए में ही दे देंगे।