कृषि आयुक्त से मिला आईआईए का प्रतिनिधिमंडल


वाराणसी (काशीवार्ता)। आईआईए का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी के नेतृत्व में कृषि उत्पादन एवं अवस्थापना उद्योग आयुक्त मनोज कुमार सिंह से मिला। श्री चौधरी ने उन्हें प्रदेश में उद्योग विकास में आ रही बाधाओ के बारे में विस्तार से बताया। उनका कहना था कि वाराणसी में भूखंड के अभाव में नई इकाइयां नहीं लग पा रही है। सरकार की नीतियों के अन्तर्गत लगे उद्योगों की 2017 से अभी तक सब्सिडी नही मिल पाई है, जबकि सटे हुए राज्य बिहार में मार्च तक की सब्सिडी का भुगतान हो चुका है। उन्होंने रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने व एक नये सब स्टेशन के प्रस्ताव को मूर्त रूप देने का अनुरोध किया, जिसपर आयुक्त ने इसके लिए धनराशि अवमुक्त करने का आश्वासन दिया। आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने उद्योगों को मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट लेने की जटिल प्रक्रिया की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

नीरज पारिख ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बारे में कहा, मंडी समिति पर आज तक निर्णय नहीं हुआ। जिसपर आयुक्त ने कहा अटल मिशन के अंतर्गत मिली धनराशि से इस कार्य को करवाएंगे। इस दौरान रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दया शंकर मिश्रा, करखियांव एग्रो पार्क के अध्यक्ष मनोज मद्देशिया ने उद्योगों के लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को सरल करने का अनुरोध किया।
…………….4