मणिकर्णिका फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी 60 फिल्में


वाराणसी(काशीवार्ता)। मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का दूसरा सत्र इस बार 13 से 15 अक्टूबर तक होगा। समारोह में 60 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें से उत्कृष्ट फिल्मों का विविध क्षेत्रों में, अलग-अलग मापदंडों पर चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कला एवं समारोह के निर्देशक सुमित मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए अभी तक 17 देशों से 70 फिल्मों के प्रदर्शन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अनुमान है कि यह संख्या 200 तक जाएगी। इनमें से 60 फिल्मों का चयन निर्धारत मापदंडों के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। इसमें सिनेमा जगत के कई स्थापित व्यक्तित्व शामिल हैं। समारोह में देश एवं विदेश के कई निर्देशक एवं अभिनेता शामिल होंगे। समारोह के दूसरे वर्ष दो नए अध्याय शामिल किए गए हैं। इस वर्ष पूर्वोत्तर राज्यों की दस प्रतिनिधि फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। फिल्म समारोह के अध्यक्ष डा. अजीत सैगल ने बताया कि नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट एवं मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट प्रतिवर्ष इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में नए आयाम जोड़ने और मनोरंजन के साथ ही बनारस को विश्व सिनेमा से जोड़ने को प्रतिबद्ध है।