जॉर्जियन हॉस्पिटल में मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण


वाराणसी(काशीवार्ता)। मेडिकल हब बन चुकी पीएम मोदी की काशी में सरकारी योजनाएं भी फलीभूत होती दिख रही है। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत जिसका लाभ अब मरीजों को मिलने लगा है। गरीबों को कम खर्च पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के पीएम मोदी के इस सपने को साकार करने में जुटे हैं निजी अस्पताल। प्रधानमंत्री मोदी के इन्हीं सपने का सहयोगी बन रहा है जॉर्जियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। गोकुल पुरम कॉलोनी अवलेशपुर चितईपुर स्थित अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत बिहार के एक गरीब मरीज के कूल्हे का सफल आॅपरेशन कर चिकित्सकों ने उसे नया जीवन देने का काम किया है। बताते हैं कि कैमूर बिहार निवासी राजवंश प्रसाद को कमर की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. ए.के. साहा ने मरीज के कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर उसे नया जीवन देने का कार्य किया। इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ. साहा ने बताया कि कूल्हा प्रत्यारोपण में मरीज का 4 से 5 लाख खर्च हो जाता है। लेकिन आयुष्मान योजना के तहत ही मरीज का अस्पताल में नि:शुल्क इलाज संभव हो सका है। जार्जियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नंदजी ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज आयुष्मान कॉर्ड के तहत निशुल्क किया जाता हैं।
दो अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने आज एक आदेश जारी कर दो जोनल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस क्रम में दशाश्वमेध जोन के सहायक नगर आयुक्त संजय तिवारी को वरूणापार और आदमपुर जोन के सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल को दशाश्वमेध का जोनल अधिकारी नियुक्त किया है।