भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का प्रदर्शन शुरू


वाराणसी (काशीवार्ता)। भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का प्रदर्शन आज से शुरू हो रहा है। स्थानीय आनंद मंदिर में आज से प्रदर्शित इस फिल्म में भोजपुरी आइकान अक्षरा सिंह एवं राहुल शर्मा की जोड़ी खूब धमाल मचायेगी। तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा ने बताया कि इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म की को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा, डायरेक्टर रजनीश मिश्रा है। गीत रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और संतोष उत्पाती के हैं।