सारनाथ(वाराणसी)। वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में ज्यादातर पेड़ों के डाल सड़कों पर लटके हुए हैं, जिन्हें काटकर हटाया नहीं जा रहा है। जिसके चलते आए दिन इन डालो से इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहन टकराते रहते हैं, और पेड़ की शाखाएं टूट कर सड़कों पर
गिरती रहती हैं। जिससे कभी भी
कोई अनहोनी घटना घट सकती है। क्षेत्रीय लोगों का का कहना है कि विभाग को इस संबंध में सूचना दिया गया है। लेकिन इस प्रकार के डालो को कटवाने की जहमत विभाग द्वारा नहीं उठाई जा रही है। आज उसी का परिणाम रहा कि तेज गति से जा रहे एक वाहन से लड़कर एक बड़ा डाल टूटकर सड़क पर गिर गया। यह तो शुक्र था भगवान का कि कोई उसके चपेट में नहीं आया। गौरतलब हो आशापुर सारनाथ मार्ग पर रोजाना वीआइपी
एवं देसी विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।