वाराणसी(काशीवार्ता)। चंद्रशेखर फाउंडेशन ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर पौधरोपण किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह व समाजसेविका सुप्रिया राय ने लाल बहादुर शास्त्री पार्क सिगरा में पौधरोपण किया। हिमांशु सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर फाउंडेशन विगत 16 वर्षों से पर्यावरण को बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों का जनसहयोग मिल रहा है। कहा कि किसी भी समाजसेवी संस्था या जागरूक नागरिक को पौधा की आवश्यकता होगी तो चन्द्रशेखर फाउंडेशन मुफ्त में पौधा उपलब्ध कराएगा। सुप्रिया राय ने कहा कि इस समय बरसात का मौसम है इस समय पौधारोपण के लिए उपयुक्त समय है, इसलिए चन्द्रशेखर फाउंडेशन पूरे देश मे पौधारोपण अभियान चलाएगा। पर्यावरण बचाओ जन चेतना रैली का आयोजन एक अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाएगा।