सनबीम एकेडमी में अत्याधुनिक कैफे का उद्घाटन


वाराणसी(काशीवार्ता)। सनबीम एकेडमी के सामने घाट शाखा में नवनिर्मित अत्याधुनिक कैफे का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कैफे में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों हेतु उपलब्ध रहेंगे। इस कैफे में विद्यालय के हॉस्टल की सभी छात्राओं हेतु उनके नाश्ता, लंच एवं डिनर का प्रबंध है। कैफे का उद्घाटन होटल मदीन के वाइस प्रेसिडेंट मुख्य अतिथि संदीप पटियाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि रुचिका पटियाल, अनुराग गोयनका एवं श्वेता गोयनका रहे। आयोजन में सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक , उपनिदेशक डॉ जीपी मिश्रा एवं आॅपरेशन हेड सलोनी मधोक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रधानाचार्य डॉ के के पंडा ने बताया कि कैफे में सभी सुविधाएं विश्व स्तरीय है।