सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक मार्क टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर फैसला करने की अपील की है।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है लेकिन वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी की 28 मई को बैठक होनी है और टेलर का कहना है कि इस दौरान क्रिकेट की विश्व संस्था को टी-20 विश्वकप को लेकर फैसला लेना चाहिए।
टेलर ने कहा, इस बैठक में टी-20 विश्वकप को लेकर फैसला होता है तो यह सही रहेगा क्योंकि इससे सभी लोग टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर सकेंगे। हालांकि मेरा मानना है कि टी-20 विश्वकप योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि टी-20 विश्वकप को लेकर कोई भी फैसला अगस्त से पहले नहीं होगा।